शामली, दिसम्बर 22 -- शीतलहर और घने कोहरे के चलते सबसे अधिक परेशानियां स्कूली बच्चों को हो रही है। ऐसे कड़ाके ही ठंड में सरकारी स्कूलों में बच्चें फर्श पर बैठकर शिक्षण कार्य करने को मजबूर है। जिसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। सोमवार सवेरे से ही घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप देखने को मिला। तड़के घने कोहरे के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे। यहां ठंड में कांपते हुए स्कूल पहुंचे बच्चों व उनके अभिभावकों को काफी परेशानियां हुई। सबसे अधिक परेशानी सरकारी स्कूलों के बच्चों को हुई है। यहां बच्चों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर की व्यावस्था न होने से बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षण कार्य करते नजर आये। शिक्षकों का कहना था कि फर्नीचर की व्यवस्था न होने के कारण बच्चे टाट पर बैठते हैं। वहीं, प्राईवेट स्कूलों के वाहनों में जाने वाले बच्चों को भी कोहरे से होक...