बरेली, दिसम्बर 20 -- आंवला। शीतलहर चलने के साथ ही नगर पालिका ने नगर के 50 स्थानों पर अलाव जलवाए हैं। शुक्रवार को चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कर्मियों को निर्देश दिए हैं। चेयरमैन ने बताया कि पालिका ने नगर में 50 स्थानों को चिह्नित कर अलाव जलवाए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के समीप पालिका भवन में 12 बेड और ताड़गंज में 50 बेड का रैन बसेरा बनाया गया है। जहां रात में जरूरतमंद लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। यदि जरूरत पड़ती है तो तहसील में बने बारात घर को भी रैन बसेरा में बदल दिया जाएगा। चेयरमैन ने दोनों रैन बसेरा का निरीक्षण किया और बेहतर सफाई, अलाव और गर्म कपड़ों का इंतजाम बनाए रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...