अररिया, दिसम्बर 22 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र में बीते दो तीन दिनों से शीत लहरी का भीषण प्रकोप जारी है। इस कारण लोगों को घरों के भीतर दुबकने को विवश रहना पड़ता है। सुबह व शाम सड़कों पर आवाजाही कम हो गया है। शीत लहर के मद्देनजर पर अंचल प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव का व्यवस्था किया गया है। इस बाबत सीओ सुशीलकान्त सिंह ने बताया कि भीषण शीत लहर व ठंड को देखते हुए मुख्य चौक चौराहों, सार्वजनिक जगहों व अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को ठंड से बचाव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...