अमरोहा, जनवरी 12 -- गजरौला, संवाददाता। शीतलहर के सामने रविवार को धूप फींकी रही। सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। ठंड में लोग ठिठुरते दिखाई दिए। जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई। बाइक सवार लोगों को सबसे ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा। रविवार को गजरौला का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के वक्त घना कोहरा आसमान में छाया रहा। जिसके चलते दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा अन्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाकर किसी तरह अपने वाहनों को आगे बढ़ाया। सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो धूप निकली लेकिन शीतलहर के सामने फींकी रही। रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे और सूरज निकलने पर मकानों की छतों पर धूप सेकते दिखाई दिए। वहीं दिनभर शीतलहर चलने की वजह से ...