संभल, मई 31 -- जांयट्स ग्रुप ऑफ बहजोई के तत्वावधान में शुक्रवार को शीतल जल प्याऊ शिविर लगाया गया। कलक्ट्रेट के निकट शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू व सीओ बहजोई आलोक कुमार सिद्धू ने फीता काटकर किया। फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. उमेश अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते ग्रुप की ओर से राहगीरों को शीतल जल पिलाने के उददेश्य से शिविर लगाया गया है। इस बीच प्लास्टिक के प्रयोग से बचने का भी संदेश दिया गया। साथ ही प्रशासन से गर्मी को देखते हुए पशु पक्षिओं को पानी की व्यवस्था करने का आहवान किया। सचिव दिलीप किशोर ने कहा कि एक माह तक शिविर संचालित रहेगा। इस दौरान यूनिट डाॅयरेक्टर अशोक यादव समेत बबीता शर्मा, प्रवीण गोयल, मनोज वार्ष्णेय, दीपक गोस्वामी, सुशील वार्ष्णेय व सौरभ प्रसून आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...