गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के शीतला माता मंदिर में इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार नवरात्र मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह मेला 22 सितंबर से आरंभ होकर पूरे नवरात्रों तक चलेगा। मेला तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई। मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं देने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक व डीसी अजय कुमार, निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, परिवहन, बिजली, जल आपूर्ति सहित मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मेले की व्यवस्थाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उद्योग एवं वाणिज्य...