गोरखपुर, जनवरी 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 57 रायगंज दक्षिणी के रायगंज उत्तरी स्थित शीतला माता मंदिर और आसपास की गलियों में रहवासियों को सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। तकरीबन 242 मीटर लम्बाई में सीवर लाइन डालने के लिए जलकल विभाग ने 15 लाख रुपये का आगणन तैयार ई निविदा जारी की है। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सीवर लाइन डाला जाएगा। रायगंज उत्तरी शीतला माता मंदिर के आसपास घनी आबादी के बीच सीवर लाइन की सुविधा नहीं होने से लम्बे समय से रहवासियों द्वारा मांग की जा रही थी। स्थानीय पार्षद अशोक यादव के प्रस्ताव पर नगर निगम के जलकल विभाग ने 40 परिवारों को राहत देने के लिए यह परियोजना तैयार की है। परियोजना के तहत 200 एमएम की एचडीपीई पाइप लाइन डाली जाएगी। अवर अभियंता धीरज वर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को निविदा खोली जा...