सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- चांदा, संवाददाता नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को चांदा क्षेत्र के शुकुल उमरी गांव स्थित सुप्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शीतला धाम से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का शुभारम्भ मंदिर परिसर से हुआ, जहां विधि-विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई। तत्पश्चात यात्रा शुकुल उमरी से चलकर अमरूपुर, कोथरा बाजार, चांदा बाजार, गुलालपुर और अमहा होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु डीजे पर गूंजते देवी-भक्ति गीतों पर झूमते रहे। पूरा मार्ग 'जय माता दी के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। इस भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं, जो मातृशक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रही थीं। पुरुष श्रद्धालुओं की भी बड़ी संख्या मौजूद रही। मंदिर के पु...