चक्रधरपुर, जून 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित गार्ड बैरक में माता शीतला पूजा का आयोजन हुआ है। जिसमें संध्या के समय माता की दर्शन को भारी भीड़ उमड़ रहा है। पांच दिवसीय माता पूजा के दौरान श्रद्धालु माता के अलग अलग रुपों का दर्शन कर रहे है। वहीं खड़गपुर से आये पुजारी उदय के द्वारा रोज माता की अलग अलग प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। वहीं माता पूजा को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। जिसमें महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है। रविवार को कुमकुम पूजा का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जनों महिलाएं शामिल हुए। बता दें कि 6 जून से माता शीतला का पूजा आरंभ हुआ। जिसका समापन 10 जून की शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा। गार्ड बैरक में प्रतिदिन संध्या के समय आयोजन समिति की ओर से प्रसाद के रुप में खिचड़ी सब्जी का वितरण किए जा रहे...