मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- हलिया। क्षेत्र के गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र के प्रथम दिन दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों ने दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले भोर से ही भक्त सेवटी नदी में स्नान के बाद पुरूष व महिलाएं अलग अलग कतारबद्ध खड़े हो गए। हाथ में नारियल,चुनरी, फूल माला लिए मां के गर्भ गृहतक माता के जैकारा लगाते हुए पहुंच कर विधि विधान से दर्शन पूजन किया। क्षेत्र के अलावा मध्य प्रदेश के सीधी,सतना, प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही के भक्तों की संख्या अधिक रही। मान्यता है कि माता शीतला के दर्शन करने मात्र से चेचक जैसी बीमारी से मुक्ति मिल जाती है। वहीं घर पर कलश स्थापना के लिए जल और पुष्प माता के दरबार से अपने साथ ले गए। मंदिर के पीछे लिखे गडबडा चालीसा पाठ किया। सुरक्षा व्यवस्था में एक प्लाटून पीएसी के साथ थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ...