एटा, दिसम्बर 21 -- शीतलहर चलने से जनपद में लोगों का हाल-बेहाल है। डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र मौर्य के मार्गदर्शन में शीतलहर से बचाव के लिए निराश्रित, असहाय, कमजोर वर्ग के लोगों के लिये राहत कार्य किए जा रहे हैं l प्रशासन की ओर से जनपद में शीतलपुर से बचाव को जगह-जगह अलाव, रैन बसेरा और कंबल वितरण किये जा रहे हैं। जिनके सहारे लोग शीतलहर से अपना बचाव कर सकें। जिला प्रशासन ने नगर पालिका, तहसीलों के माध्यम से 191 स्थल अलाव जलवाने के लिए चिन्हित किये गये हैं। इसमें एटा सदर में 17 स्थान, जलेसर तहसील में 16 स्थान, अलीगंज तहसील में 10 स्थान, नगर निकायों में कुल 191 स्थान अलाव के लिए चिन्हित किए गए हैं। जहां पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। जलवाये जा रहे अलाव के स्थानों की जियोटैग सूचना ऑनलाइन शासन को उपलब्ध कर...