पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- सर्दी लगातार अपना असर बढ़ा रही है। पिछले तीन दिन से नदारत सूर्यदेव को बादलों ने इन दिनों अपने में छिपा लिया है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इससे माना जा रहा है कि सर्दी का सितम अभी और बढ़ेगा। शनिवार को तापमान अधिकतम 15.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तराई की सर्दी अपने अपने रंग में हैं। पिछल कई दिनों से धूप नहीं निकली है और अब मौसम में बादल छा गए हैं। ऐसे में शीतलहर भी चल रही है। बर्फीली हवाओं के बीच सर्दी में लोग अलाव ताप रहे हैं। नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन की तरफ से लगाए जाने वाले अलाव की आंच तो यद्यपि अधिक प्रभावी नहीं है। पर निजी संसाधनों जो लोग सर्दी में लोगों के लिए प्रयास कर रहे हैं वे प्रयास ईमानदार...