मेरठ, जनवरी 15 -- रात में पाला, सुबह घना कोहरा और शीतलहर से बुधवार को मेरठ का दिन कांप उठा। धूप निकलने के बावजूद मेरठ में दिन के तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मेरठ में मंगलवार की रात प्रदेश में दूसरे सबसे ठंडी जबकि बुधवार तीसरा सबसे ठंडा रिकॉर्ड हुआ। सर्द दिन की स्थितियों से जूझते मेरठ में अभी 24 घंटे तक यही हालात बने रहने के आसार हैं। कल से पाले और शीतलहर से राहत की उम्मीद है, लेकिन वेस्ट यूपी में कोहरे एवं प्रदूषण की मार बढ़ने जा रही है। दक्षिणी-पूर्वी हवाओं से सुबह के वक्त घना कोहरा छा सकता है जबकि हवा की गुणवत्ता अत्यधिक खराब श्रेणी में पहुंचने के आसार हैं। कांपता रहा मेरठ, धूप से नहीं मिली राहत बुधवार को कोहरे, शीतलहर से मेरठ सहित वेस्ट यूपी के शहर कांपते रहे। मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगल...