सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- सीतामढ़ी। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आलू उत्पादकों को चिंतित कर दिया है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। जिससे आलू और टमाटर की फसलों को पाला मारने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं रबी फसलों को ठंड का फायदा मिल रहा है। जिससे इनका तेजी से विकास हो रहा है। कृषि विभाग के विशेषज्ञ किसानों को पाला से बचाव के उपाय बता रहे हैं। शीतलहर के असर से आलू में झुलसा का बढ़ रहा प्रकोप : जिले में इस समय करीब एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती हो रही है। मुख्य रूप से डुमरा, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, नानपुर, सोनबरसा, सुप्पी, परिहार, बथनाहा, और मेजरगंज प्रखंडों में आलू की फसल सबसे अधिक लगाई गई है। शीतलहर के असर से आलू के पौधों की पत्तियां काली पड़ने लगी हैं। जबकि टमाटर की फलियां प्रभावित हो रही हैं। किसान रामविलास ...