जौनपुर, जनवरी 11 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन में समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि शीतलहर में रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था हर जगह होनी चाहिए। कहा कि सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निरंतर अभियान चलाया जाए। साथ ही समस्त नगर निकायों को ठण्ड के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने के निर्देश भी दि...