लखीसराय, दिसम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच नगर परिषद लखीसराय द्वारा शहर के कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, जिससे राहगीरों और जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल रही है। हालांकि, शहर के दो अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान-सदर अस्पताल लखीसराय और लखीसराय रेलवे स्टेशन अब भी नगर परिषद की इस व्यवस्था से वंचित हैं। अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां मौजूद मरीजों के परिजन और यात्री ठंड से बेहाल नजर आ रहे हैं। सदर अस्पताल परिसर में रात के समय बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन खुले में बैठे या जमीन पर लेटे रहते हैं। ठंड से बचने के लिए उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में लोग आसपास गिरे हुए लकड़ी के टुकड़े, कागज, प्लास्टिक या कूड़े-कचरे को जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं, जो न सि...