पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शीतलहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस निमित्त सभी जिले के अस्पतालों में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को लेकर वार्ड में दवा से लेकर ठंड से बचाव पर पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि शीतलहर एवं ठंड से बचाव में इसके लक्षण से सभी को अवगत कराया जाय। इससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों पर निगरानी रखी जाय। इसके लिए निम्न जानकारियों से एएनएम एवं आशा को अवगत कराया जाय। स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम सेयह जानकारी जन साधारण तक पहुंचाया जाय तथा शीत लहर या ठंड से संबंधित प्रतिवेदन भी प्राप्त किया जाय। साथ हीं समुचित उपचार के लिए दवा आदि का भंडारण कर लिया जाय। शीत लहर एवं ठंड से प्रभावित मरीजों का लाईन लिस्टिंग तैयार कर जिला स्वास्थ्य समिति में...