सहरसा, दिसम्बर 20 -- सत्तर कटैया। प्रखंड क्षेत्र में विगत दो दिनों से घने कोहरे एवं पछुआ हवा के कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बढ़ती ठंड की वजह से छोटे बच्चों को सुबह के समय आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई अभिभावक भी अपने छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से परहेज कर रहे हैं। इससे बच्चों की नियमित उपस्थिति प्रभावित हो रही है। सेविका संघ की विभा कुमारी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समय परिवर्तन से बच्चों को राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचाव हो सकेगा। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है, ताकि शीतलहर के दौरान बच्चों की ...