औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- जिले में बढ़ी हुई ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आपात स्थिति को लेकर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया गया है। 06186-295027 पर आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। यहां दर्ज होने वाली शिकायत के आलोक में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर एक तरफ तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच कंबल आदि का वितरण भी शुरू किया गया है। जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में प्रमुख और भीड़ भाड़ वाली जगह पर अलाव जलाने की शुरुआत कर दी गई है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत हुई ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही बेघर और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। यहां रात्रि में ठहरने वाले लोगों से किसी तरह की कोई राशि नहीं ली जानी है। ड...