संभल, दिसम्बर 26 -- जनपद में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। विगत दो दिन दिन में तेज धूप निकलने के बाद गुरुवार को फिर मौसम बदल गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि हवाओं और बादलों की आवाजाही के चलते घना कोहरा छंट गया, लेकिन सर्दी का असर पूरे दिन महसूस किया गया। शीतलहर के कारण सुबह के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही बेहद कम रही। ठंड के चलते आमजन घरों में ही दुबके नजर आए। स्कूलों में अवकाश होने के कारण बच्चे भी घरों में ही रहे, जिससे सुबह का माहौल सामान्य दिनों की तुलना में काफी शांत दिखाई दिया। दोपहर के समय मौसम ने थोड़ी करवट बदली और कुछ देर के लिए सूर्यदेव ने दर्शन दिए। हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। इस दौरान लोग घरों की ...