गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अत्यधिक शीतलहर, घने कोहरे और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। बीएसए धीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 12 और 13 जनवरी को जनपद के सभी बोर्डों यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा के नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर लिया गया है। आदेश में विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...