पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार से जारी शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार को जिलाप्रशासन ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थानों के खुलने के टाइमटामिंग में बदलाव कर दिया है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने ठंड के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के साथ कोचिंग संस्थानों के मॉर्निंग के समय में संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सभी स्कूलों के संचालन के लिए सुबह दस बजे से चार बजे शाम तक का समय निर्धारित किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सर्दी के कारण स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किये गये हैं। भीषण सर्द में सुबह दस बजे से पहले स्कूल संचालन पर रोक लगाया गया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा विभागीय दिशानिर्देश जारी कर द...