पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शीतलहर के चलते सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोंचिग संस्थान में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी तक जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस संदर्भ में डीएम के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि पूर्णिया जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः वर्त्तमान स्थिति में पूर्णिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोंचिग संस्थान में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाता है। वर्ग-8 से ऊपर तक की कक्षाओं की श...