चंदौली, दिसम्बर 19 -- चंदौली। जिले में बढ़ते शीतलहर के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट होने से डीएम चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिले में स्कूल समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम में प्रावधानों के तहत शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत जिले में बेसिक शिक्षा परिषदीय के सभी विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सभी बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं का समय 19 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...