गोड्डा, जनवरी 6 -- गोड्डा। राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 6 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह शाम शीतलहर का असर अधिक देखने को मिल रहा है। हालांकि, आदेश में यह भी कहा गया है कि उक्त अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्ष...