हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली जिले में पिछले 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर की मार दिहाड़ी मजदूरों पर सीधे पड़ रही है। ठंउ के कारण भवन निर्माण का काम लगभग ठप पड़ गया है। इससे दैनिक मजदूरी नहीं मिल पा रही है। स्थिति ऐसी है कि परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को जौहरी बाजार स्थित मजदूर मंडी में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस बात की पड़ताल की गई। सुबह के 08 बजे लगभग 150 की संख्या में मजदूर काम की तलाश में चौराहे पर जुटे थे। तीन-चार घंटे इंतजार करते रहे। करीब एक दर्जन मजदूरों को ही काम मिल सका। शेष मजदूर काम की आस में दोपहर तक बैठे रहे। काम नहीं मिला तो वापस लौट गए। हालांकि आज कई दिन बाद धूप खिली तो मजदूर भी धूप का आनंद लेते दिखे। इस दौरान जब मजदूरों से बात कर उनकी पीड़ा को जानने की कोशिश की गई तो ...