अमरोहा, दिसम्बर 11 -- घने कोहरे ने गुरुवार सुबह से ही पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। दृश्यता कम होने से हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है। लोग ठंड में ठिठुरते दिखाई दिए। ठंड ने गुरुवार सुबह अपने तीखे तेवर दिखा दिए। बुधवार रात से चल रही बर्फीली हवाओं ने सुबह होते-होते हालात खराब कर दिए। तापमान के तेजी से गिरने और शीतलहर के प्रकोप ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने सामान्य दिनों की तुलना में सुबह घरों से देर से निकलना ही बेहतर समझा। सुबह जल्दी उठकर मार्निंग वॉक करने वाले लोगों की संख्या भी कम रही। सुबह-सुबह बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। कोहरे और कम दृश्यता के चलते सड़क पर चलने में भी दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को...