जमुई, दिसम्बर 20 -- चन्द्रमंडीह। निज संवाददाता बीते दो दिनों से लगातार तापमान में गिरावट होने से शीतलहर का प्रकोप जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चकाई प्रखंड चारों ओर से पहाड़ों , जंगलों और नदियों से घिरा रहने और तापमान में लगातार गिरावट होने के कारण पूरा इलाके में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले दो दिनों से पड़ रहे कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के द्वारा आगे भी ठंड और घने कोहरे की संभावना बताया जा रहा है। जिस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हाट बाजार में ठंड की वजह से सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह से शाम तक लोग ठिठुरते रहे बिगत दो दिनों से भयंकर ठंड एवं शीतलहर जारी है। शुक्रवार को घने कुहासे का प्रकोप दिन रात जारी रहा। सूर्य की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते रहे लेकिन दिन भर सूर्य भगवान का दर्शन नही ...