रामपुर, दिसम्बर 25 -- रामपुर, संवाददाता। कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। मंगलवार रात को घना कोहरा रहा, लेकिन अगली सुबह बुधवार को मौसम साफ था। हालांकि, शीतलहर और गलन भरी ठंड में जीना दुश्वार हुआ। दिन में लगभग दो घंटे को गुनगुनी धूप निकली, लेकिन इसके बाद फिर से सर्द हवाएं चलने लगीं। शाम होते ही कोहरा भी पड़ने लगा। पिछले एक सप्ताह से पूरा जिला शाम होते ही फिर से कोहरा छा गया और रात भर कोहरा पड़ता रहा। बुधवार की सुबह को कोहरे में कुछ कमी जरूर आई लेकिन धूप के दर्शन 12 बजे के बाद ही हुए। कुछ देर के बाद फिर से सूरज छिप गए और सर्द हवाएं चलने लगी। अंधेरा होने तक अच्छा खासा कोहरा गिरने लगा। इसके कारण दृश्यता काफी कम रही। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। शहर व देहात में लोग जगह-जगह अलाव तापते हुए नजर आए। मौसम ...