मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। कड़ाके की ठंड ने दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी पर दोहरी मार पर रही है। एक ओर शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को जकड़ रखा है तो दूसरी ओर अत्यधिक ठंड के कारण लोग काम नहीं करा रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर तेजी से सिमट गए हैं। शहर के चिन्हित मजदूर के रहने वाले स्थल सोमवार को वीरान रही। चार दिन पहले तक 13 नंबर गुमटी, कोतवाली चौक, जलधारी चौक, आरके कॉलेज, सप्ता, थाना चौक व अन्य स्थानों पर जहां 400 से अधिक मजदूर रोज काम की तलाश में मंडी पहुंचते थे वहीं अब गिनती सिमटकर कुछ दर्जन तक रह गई है। सुबह की ठंड और कोहरे के कारण लोग घरों से निकलने में ही हिचकिचा रहे हैं, जिससे मजदूरों की मांग अचानक कम हो गई है। 13 नंबर गुमटी पर काम की तलाश में पहुंचे मजदूर सुंदर सदाय, रत्नेश सदा ने बताया कि काम नहीं मिल रहा है। खरमास के ...