बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- बाराबंकी। वर्तमान में पड़ रही भीषण शीतलहरी, ठंड एवं पाले के प्रभाव से निराश्रित, असहाय, कमजोर एवं गरीब व्यक्तियों और परिवारों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा समस्त व्यवस्थाओं की स्वयं निरंतर समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न रहे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में सक्रिय रहकर प्रत्येक जरूरतमंद तक समय से सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) निरंकार सिंह ने विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्था...