हापुड़, दिसम्बर 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल, में शनिवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 का शीतकालीन अभिभावक-अध्यापक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और मेडिटेशन को संतुलित रूप से अपनाकर छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए मुख्य चिकित्सक डॉ. दीपक शर्मा के निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. नंदकिशोर, भावातीत योग विशेषज्ञ जना रायदन एवं सहायक जनरल मेडिसिन बन्टी राजपूत ने अभिभावकों व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने ...