कौशाम्बी, अगस्त 23 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को एनआईसी सभागार में माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता यूपी सिडको से कहा कि राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य राजकीय महामाया डिग्री कॉलेज का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, एकेडमिक ब्लॉक व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए,...