बोकारो, जनवरी 10 -- जरीडीह बाजार। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सन्डे बाजार में कक्षा दशम के भैया बहनों का विदाई समारोह आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल अग्रवाल और विद्यालय समिति के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। कक्षा नवम के बहनों द्वारा कक्षा दसवीं के भैया बहनों का स्वागत किया गया तथा प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर के द्वारा विदाई गीत गाए। रामनिवास तिवारी, संजय पांडे, अभिमन्यु सिन्हा, अरविंद शर्मा, नरेंद्र कुमार, संकुल प्रमुख रमेश उपाध्याय, चलकरी के प्रधानाचार्य राम पुकार राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...