चतरा, जनवरी 17 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि कहते हैं गुरु बिना ज्ञान नहीं होता है और ये बात सौ प्रतिशत सत्य भी है। इसी कड़ी में प्रखण्ड मुख्यालय के बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवमी कक्षा के बच्चों ने स्वागत गीत से किया। मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया, जो लिखा था आंसुओं के साथ बह गया....कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दशरथ पांडेय ने बच्चों के बीच गीत से मनमोहित कर दिया, जिससे बच्चों ने विद्यालय में बीते पल को याद किया और रो पड़े। बच्चे ही नहीं शिक्षकों की आंखे भी नम हो गयी। प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के पहले गुरु माता-पिता हुए जबकि कक्षा के गुरु ने जीवन के ...