मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- औराई। श्रीदेवी प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर शाही मीनापुर में शुक्रवार को मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की झांकी निकाली गई। प्रधानाचार्य अंगद ठाकुर ने मां दुर्गा के अवतार का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई का जीत का प्रतीक है। महिषासुर का वध मां दुर्गा द्वारा किया गया। महिषासुर जैसे बुराइयों का वध हमलोग पूजा पाठ एवं आचरण से करे। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...