साहिबगंज, जुलाई 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नील कोठी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के वंदना भवन में बुधवार को गोस्वामी तुलसी दास की जयंती मनाया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह ,मिश्री मंडल,संजय कूमार,दुर्गा जी के द्वारा भारत माता , सरस्वती माता और गोस्वामी तुलसी दास के फोटो पर समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पा अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय के सभी छात्रों के बीच प्रधानाचार्य के द्वारा तुलसीदास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक बताया। विशेष कर राम चरित्र मानस के संबंध में बताया। साथ ही छात्रों के बीच चित्रकला, सुलेख और निबंध की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण आदि अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...