जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता। भारतीय अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स आइएपी की ओर से रविवार को शहर के एक होटल में एडवांस नियोनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम वर्कशॉप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं की आपातकालीन देखभाल में नवीनतम ज्ञान और व्यावहारिक कौशल को सुदृढ़ करना था। नेशनल नियोनेटलॉजी फोरम के अध्यक्ष डॉ. लल्लन कुमार भारती ने नियोनेटल रिससिटेशन के नवीन दिशा-निर्देश साझा किए। वर्कशाप में डॉ. रुचिरा महेश्वरी गुप्ता, डॉ. मनाजिर अली, डॉ. आकाश पंडिता, डॉ. अनिता सिंह और डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह ने नवजात की देखभाल के व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। डॉ.भारती ने बताया कि 10 मई 2026 को देशभर में नेशनवाइड एनआरपी कार्यक्रम आयोजित होगा और प्रत्येक माह की 10 तारीख को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवाएं दी जाएंगी।...