कन्नौज, जून 9 -- तिर्वा, संवाददाता। मथुरा जनपद के वृद्वावन में बीते दिनों शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फगुहा व तिर्वा के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने की जानकारी पर शिक्षक संघ ने दोनो शिक्षकों को बधाई दी। आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारों का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शिक्षा गीत, देशभक्ति गीत, राधा कृष्ण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बाद में जिलाध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मथुरा अंजू गौतम व टीम मथुरा ने सभी अतिथियो व प्रतिभागियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों से आय...