बदायूं, सितम्बर 20 -- वार्षिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम के साथ किया गया। प्रथम दिन शिव विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ संस्थापक सदस्य रविंद्र कुमार जौहरी ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। फीता कटते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष गौतम असावा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था को बल देता है बल्कि नगर की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का माध्यम भी है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. आदित्य गुप्ता ने कहा कि सहसवान की रामलीला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नगर की पहचान और गौरव का प्रतीक है। संजीव अग्रवाल, आलोक माहेश्वरी, प्रधानाचार्य सुजीत कुमार सिंह, नसीम अहमद खान, आदर्श सक्सेना, अतुल सक्सेना, भवेश चांडक, सुरजीत कौशिक, पूर्व बार एसोसिएशन ...