रुद्रप्रयाग, अगस्त 26 -- गुप्तकाशी में दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश कनोडिया के सहयोग से विश्वनाथ मन्दिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर कथा का श्रवण कर रह हैं। क्षेत्रीय जनता में आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा में ब्राह्मणों ने पंचाग पूजा, गणेश पूजा, भद्र पूजा, रुद्री पाठ सहित कई नित्य पूजाएं कर कथा का शुभारंभ किया। दूसरे दिन कथावाचक बृजमोहन सेमवाल ने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। जो सच्चे मन से भगवान की कथा का श्रवण करता है उसके सम्पूर्ण पापों का क्षय होता है। कहा कि कलयुग में भगवान की भक्ति ही मोक्ष का द्वार माना गया। प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश कनोडिया का पहले भी तीर्थो के जीर्णोद्धार व विभिन्न मन्दिरों क...