आगरा, जुलाई 9 -- सावन महोत्सव समिति की ओर से सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर नगला बूढ़ी मंदिर में 11 फीट ऊंचे रुद्राक्ष शिवलिंग आकर्षण केद्र रहा। पंडित सुनील कुमार वशिष्ठ ने 40 दिन में यह शिवलिंग तैयार किया गया है। इसमें साढ़े तीन कुंतल धातु, सवा लाख रुद्राक्ष, 5 किलो रुई, और निरंतर बहती जलधारा जैसी विशेष वस्तुओं का संयोजन हुआ है। यह कैलाश मानसरोवर झांकी में स्थापित किया गया है। गुरुवार तक मानसरोवर झील रूपी एक कुंड भी इस झांकी में जोड़ा जाएगा। यहां द्वादश ज्योतिर्लिंगों के नाम पर 12 भव्य द्वार बनाए जा रहे हैं। प्रतिदिन 153 जोड़े महा रुद्राभिषेक द्वादश ज्योतिर्लिंग के जल से करेंगे। 11 से 17 जुलाई तक आयोजन होगा। शिव महापुराण कथा व्यास आचार्य मृदुलकांत शा...