संभल, अगस्त 26 -- शहर के मोहल्ला ठेर स्थित शिव मंदिर में वर्षों से स्थापित साईं बाबा की प्रतिमा को मंगलवार सुबह सम्मानपूर्वक हटा लिया गया। इसके बाद प्रतिमा को अनूपशहर ले जाकर विधिविधान से गंगा में विसर्जित कर दिया गया। मंदिर से प्रतिमा हटाने का निर्णय कुछ दिन पूर्व हुई समिति की बैठक में लिया गया था। बैठक में मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री के विचारों को भी समर्थन मिला। आचार्य शास्त्री का कहना था कि शिव मंदिर सनातन परंपरा और वैदिक रीति-नीति का केंद्र है, जहां केवल शास्त्रों में वर्णित देवी-देवताओं की पूजा होनी चाहिए। उनका तर्क था कि साईं बाबा का सनातन शास्त्रों में उल्लेख न होना, उन्हें वैदिक पूजा का भाग नहीं बनाता। इस निर्णय पर श्रद्धालुओं ने भी सहमति जताई। उनका मानना था कि साईं के प्रति श्रद्धा अपनी जगह है, लेकिन मंदिर की वैद...