पीलीभीत, जनवरी 26 -- बीसलपुर। दुगीपुर बड़गवां में प्राचीन शिव मंदिर की शिवलिंग खोदकर गायब कर दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। इसके बाद विधि विधान से मंदिर में दूसरी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुगीपुर बड़गवां में कृषि भूमि पर करीब तीन सौ वर्ष प्राचीन शिव मंदिर है। बीती रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और शिवलिंग उखाड़ कर चोरी कर ले गए। चोरों ने शिवलिंग वाले स्थान के नीचे खुदाई कर गड्ढा भी कर दिया। मंदिर प्रबंधक साहू आलोक मित्तल ने बताया कि यह 300 वर्ष पुराना मंदिर है। आशंका है कि चोरों ने शिवलिंग के नीचे खजाना होने के शक में गड्ढा किया होगा। शिवलिंग मंदिर परिसर से गायब है। काफी तलाश करने पर भी उसका पता नहीं लगा है। रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। व...