नई दिल्ली, जनवरी 24 -- सनातन धर्म में रोजाना मंदिर जाने का बड़ा महत्व होता है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि भक्ति रोज मंदिर जाके ही पूरी होगी। घर की पूजा भी रोज सच्चे मन से कई जाए तो भी मंदिर जाने के ही सामान है। हिंदू धर्म में सभी दिन अलग-अलग भगवान को समर्पित होते हैं। सोमवार का दिन भगवान शिव के नाम होता है और इस दिन हर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। इस खास दिन पर लोग शिवालों में जलाभिषेक जरूर करते हैं। इसी के साथ शिव मंदिर में एक परंपरा ऐसी भी है कि अगर नंदी महाराज के कान में कुछ कह दिया जाए तो वो मनोकामना जरूर पूरी होती है। वहीं कई बार मन में आता है कि क्या कहा जाए और क्या नहीं? लेकिन क्या आपको पता है कि शिव पुराण में भी इसका जिक्र है।शिवजी ने दिया था वरदान शिव पुराण के जलंधर चरित्र में इस बात का वर्णन है। दरअसल पुराण में ज...