सहारनपुर, जनवरी 19 -- सोमवार को एसडीएम ने नवनिर्मित तहसील मुख्यालय पर विधि विधान के साथ शिव मंदिर का भूमि पूजन किया। हाईवे पर रेलवे फाटक के पास स्थित नवनिर्मित तहसील मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा शिव मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने विधि विधान से शिव मंदिर का भूमि पूजन कराया। भूमि पूजन के बाद सभी को प्रसाद का वितरित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, पेशगार सचिन कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह पुंडीर, नवीन चौधरी, ठाकुर जगपाल सिंह, धन किशोर, बालेश्वर सिंह, यशपाल सिंह, राजबीर सिंह, दिग्विजय सिंह, धीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...