देहरादून, सितम्बर 6 -- अगर आप आज शाम या देर रात बद्रीनाथ धाम की ओर कूच करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह खबर पढ़ लीजिए। 7 सितंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद रहेंगे। इसकी मुख्य वजह चंद्रगहण है जिसके चलते कल मंदिर बंद रहेगा और इसके समाप्त होने के बाद 8 सितंबर को ही इसे खोला जाएगा। मंदिर धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने इसकी जानकारी दी है। मंदिर की ओर से दिए बयान में बताया गया है कि 7 सितंबर को चन्द्रग्रहण के कारण श्री बद्रीनाथ जी का मंदिर बंद रहेगा व ग्रहण काल समाप्त होने के बाद 8 सितंबर को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट खुलेंगे। इस बार चंद्रग्रहण 7 सितंबर को रात्रि 9.56 से प्रारंभ हो रहा है लेकिन ग्रहण से 9 घंटे पहले दोपहर 12.56 पर ही सूतक प्रारंभ हो जायेगा ,जिस कारण बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12.50 पर बंद कर दिए जायेंगे। चंद्रग्र...