रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री श्री शिव मेला मंडा पूजा समिति रामगढ़ पारसोतिया की ओर से भव्य तरीके से मंडा पूजा मनाया जा रहा है। शनिवार को पूजा को लेकर शिव भक्तों ने शिव मंदिर में भगवान शिव शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंज उठा। रात में छऊ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान छऊ नृत्य के कलाकारों ने भगवान शिव और माता दुर्गा के चरित्र पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदविभोर कर दिया। रविवार को शिव भक्त दहकते अंगारों में चल कर शिव भक्ति की परीक्षा देंगे। साथ ही वनस झूला और फुलखुदी आयोजित किया जाएगा। मंडा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विक्रम कुशवाहा, सचिव कुणाल कुशवाहा और कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संयुक्त...