औरंगाबाद, जुलाई 11 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के निरंजनपुर गांव में शिव शिष्यों ने भगवान शिव की गुरु पूजा, शिव चर्चा और भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शिव भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना की। शिव शिष्यों ने भगवान शिव को अनादि गुरु बताते हुए कहा कि उन्हें अपना गुरु मानकर पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान उन्होंने तीन सूत्र साझा किए, जिसमें भगवान शिव को गुरु मानना, उनकी चर्चा करना और 'नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना शामिल है। उनका कहना था कि इन सूत्रों का पालन करने से भक्तों को शिव की कृपा प्राप्त होती है और बिगड़े काम भी बन जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजित भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कि...