आरा, जनवरी 25 -- आरा। शहर के बिंदटोली स्थित सिद्धनाथ महादेव जी के मंदिर में हिन्दू जागरण मंच की ओर से आगामी 15 फरवरी को महाशिवरात्रि महापर्व पर आयोजित होने वाली शिव बारात शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में मंच के पदाधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता और मंदिर से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे और आगामी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत परामर्श हुआ। मंच के सक्रिय सदस्यों ने शिव बारात, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक आयोजन एवं सामाजिक जागरण के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के अलावा सभी आयोजनों को शांतिपूर्ण तथा सुचारु रूप से सम्पन्न कराने की रणनीति पर योजना बनाई और समाज में धार्मिक एकता को मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में शिव बारात शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक विजय कुमार...